जशपुर जिले में 10 सितम्बर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का किया जायेगा आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिला जशपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन 09 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी का स्थानीय अवकाश होने के कारण 10 सितम्बर को शासन के दिशा निर्देशानुसार किया जायेगा।

 राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं शासकीय विद्यालयों, शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं, केन्द्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों, मदरसों, निजी स्कूलों, महाविद्यालयों एवं तकनीकी शिक्षा संस्थानों के माध्यम से 01 से 19 वर्षीय बच्चों किशोर किशोरियों को कृमि नाशक दवा एलबेंडाजॉल 400 मिग्रा का सेवन कराया जाना है तथा मॉपॉप दिवस 14 सितम्बर 2022 को आयोजित किया जाना है जिसमें छूटे हुए बच्चे को कृमि नाशक दवा एलबेंडाजॉल का सेवन कराया जाना है। जिससे उनके स्वास्थ्य एवं पोषण का स्तर,

एनिमिया की रोकथाम बौद्धिक विकास, औसत आयु में वृद्धि तथा शाला में उपस्थिति में सुधार हो सके। कार्यक्रम का संचालन सभी कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों को पालन करते हुए किया जाना है। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन सभी आमजनों से आवश्यक सहयोग की अपील की किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!