अवैध शराब बिक्री करने वालों पर की जा रही लगातार कार्यवाही : आरोपियों के कब्जे से कुल 20 लीटर कच्ची महुआ शराब किया गया बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में  

अवैध शराब बिक्री करने वालों पर की जा रही लगातार कार्यवाही : आरोपियों के कब्जे से कुल 20 लीटर कच्ची महुआ शराब किया गया बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में  

September 6, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपियों के विरूद्ध चांपा पुलिस द्वारा की गई आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 06 सितंबर 22 को ग्राम सिवनी रानीपारा निवासी रामकुमार यादव अपने घर के पास अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब की बिक्री करने की सूचना चांपा पुलिस को प्राप्त होने पर तत्काल चांपा पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचकर आरोपी के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 398/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।

इसी प्रकार हेमंत राठौर निवासी मुक्तिधाम के सामने चांपा द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने की सूचना प्राप्त होने पर चांपा पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपी के कब्जे से 14 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर आरोपी के विरूद्ध थाना चांपा में धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी रामकुमार यादव निवासी ग्राम सिवनी उम्र 47 वर्ष एवं हेमंत राठौर निवासी मुक्तिधाम के सामने चांपा उम्र 28 वर्ष का अवैध शराब की बिक्री करना पाये जाने पर दोनों आरोपियों को दिनांक 06 सितंबर 22 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, हायक निरीक्षक – दिलीप सिंह, रामप्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक अजय कृष्ण चतुर्वेदी, आरक्षक – उमेश वैष्णव एवं गणेश कंवर का सराहनीय योगदान रहा।