गणेश उत्सव समिति के प्रतिनिधियों की कलेक्टर ने ली बैठक

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज यहां कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में गणेश उत्सव समिति के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने प्रतिनिधियों से कहा कि गत दिवस जिला प्रशासन द्वारा गणेश उत्सव झांकी और मूर्ति विसर्जन के लिए जारी निर्देशों का पालन किया जाए।

उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग धीमी स्वर में की जाए। कलेक्टर ने अतिरिक्त कलेक्टर और एडिशनल एसपी को कहा कि प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाएं। ताकि यातायात आदि से संबंधित किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो। पूर्ण श्रद्धा के साथ शांतिपूर्ण एवं गरिमा से विसर्जन संभव हो ,इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त कलेक्टर श्री एनआर साहू, एडिशनल एसपी शहर एवं ग्रामीण, एसडीएम रायपुर ,जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणेश उत्सव समिति के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

1 )  11/09/22 को रात्रि 09:00 बजे से  निकलेगी झांकिया ।

2 ) झांकी समिति एवं प्रशासन ने तय किया रूट

3 ) शारदा चौक से रवाना होने से पहले दिया जाएगा नंबर।

4 ) बिना झांकी के केवल गणेश मूर्ति वाले समिति झांकी में नहीं हो पायेंगे शामिल।

5 ) झांकी में आग्नेय शस्त्र, लाठी डंडे एवं नशे की स्थिति में चलना रहेगा  प्रतिबंधित। ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

 6 ) समितियों के वालेंटियर्स को दिए जाएं गे रिफ्लेक्टर जैकेट

7) झांकी विसर्जन समितियों को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कार्यालय से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा ।

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी महोदय तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार  दिनांक 11/09/22 को आयोजित होने वाले गणेश विसर्जन झांकी के लिए प्रशासन ने  गणेश विसर्जन समिति के सहयोग से इस बार विसर्जन हेतु रूट में परिवर्तन करते हुए  शारदा चौक से जयस्तंभ चौक से मालवीय रोड सिटी कोतवाली चौक से टी आई चौक बिजली आफिस के सामने से सप्रे मैदान के सामने से बुढेश्वर चौक से पुरानी बस्ती थाने के सामने से लाखेनगर चौक से सुंदर नगर होकर महादेव घाट विसर्जन स्थल तक निर्धारित किया गया है विसर्जन झांकी में किसी भी प्रकार के अस्त्र शस्त्रों का प्रदर्शन प्रतिबंधित किया गया है। 

 समिति के वालेंटियर्स को रिफ्लेक्टर जैकेट दिये जायेंगे

सभी झांकियों की नंबरिंग रात्रि 08:00 बजे से  शारदा चौक में प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिन मूर्तियों के साथ झांकी रहेगी, केवल उन्हीं का पंजीयन कर नंबर दिया जाएगा, केवल गणेश मूर्ति के साथ झांकी में  सम्मिलित नहीं किया जाएगा।

सभी समितियों को निर्देशित किया गया है कि दिनांक 09/09/11 से  12/09/22 तक सभी मूर्तियों का  विसर्जन सुनिश्चित करें, उसके पश्चात् विसर्जन की अनुमति  नहीं दी जाएगी तथा  डी जे आदि के उपयोग करने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

विसर्जन झांकी के दौरान फ़िल्मी  गानों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। सभी समितियों को निर्देश दिया गया है कि उपरोक्त् निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।

उपरोक्त के संबंध में आवश्यक व्यवस्था हेतु नगर पालिक निगम विद्युत विभाग एवं लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!