जशपुर जिले के महत्वपूर्ण समाचार संक्षेप में…….

Advertisements
Advertisements

खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में एकीकृत किसान पोर्टल में किसान पंजीयन हेतु बैठक 12 अक्टूबर को आयोजित

जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के अध्यक्षता में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में एकीकृत किसान पोर्टल में किसान पंजीयन हेतु 12 अक्टूबर 2021 को समय-सीमा मीटिंग पश्चात् कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया है।

खाद्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का उपार्जन हेतु किसान पंजीयन एवं एकीकृत किसान पोर्टल के संचालन संबंधी दिशा निर्देशों के परिपेक्ष्य में बैठक का आयोजन किया गया है।

कलेक्टर ने एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन से संबंधित अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारी, तहसीलदार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, पटवारी, समिति प्रबंधक एवं समिति डाटा एन्ट्री आपरेटर को उक्त बैठक में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया है।

जिले में 10 वर्षों की तुलना में 11 अक्टूबर तक औसत वर्षा 1071.5 मिमी हुई

जशपुर. जशपुर जिले में अब तक 1132.7 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 11 तक औसत वर्षा 1071.5 मिमी हुई है। बीते 24 घंटे में जिले में 0.0 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक जशपुर तहसील में 1125.3 मिमी, मनोरा में 1308.4 मिमी, कुनकुरी में 1412.1 मिमी, दुलदुला में 1192.2 मिमी, फरसाबहार में 793.9 मिमी, बगीचा में 1153.6 मिमी, कांसाबेल में 997.8 मिमी, पत्थलगांव में 884.7 एवं सन्ना में 1316.9 मिमी वर्षा हो चुकी है। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा कुनकुरी तहसील में हुआ है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!