जांजगीर-चांपा जिले के संक्षिप्त समाचार….!

जांजगीर-चांपा जिले के संक्षिप्त समाचार….!

September 12, 2022 Off By Samdarshi News

ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी वेयराऊस के मासिक निरीक्षण 14 सितम्बर को

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार जिले के ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी वेयराऊस का मसिक निरीक्षण 14 सितम्बर को प्रातः 11 बजे राजनैतिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्व संबंधितों को निरीक्षण में उपस्थित होने कहा है।

जांजगीर-चांपा जिले में अब तक 1195.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज,

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जिले में 1 जून से 12 सितम्बर तक 1195.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में 960 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार उक्त अवधि में जिले की तहसील जांजगीर में 1215.5, मिलीमीटर, अकलतरा 1192, बलौदा 1182.6, नवागढ 1475.4, पामगढ़ 1212.1, चांपा 1703, सक्ती 1030.2, जैजैपुर 1052.1, मालखरौदा 1060.9, डभरा 1098.1 शिवरीनारायण 1415.7, बम्हनीडीह 1282.5, सारागांव 868.2, नया बाराद्वार 1014.9 और अड़भार तहसील में 1129.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण सक्ती में दीक्षांत समारोह का आयोजन 17 सितम्बर को

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सक्ती में जिला शासन के निर्देशानुसार 17 सितम्बर 2022 को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है। अधीक्षक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सक्ती द्वारा जारी विज्ञप्ति द्वारा संस्था में व्यवसायवार प्रथम द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया जायेगा। प्रशिक्षणरत एवं उत्तीर्ण हो चुके प्रशिक्षणार्थियों के पालको के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों को समारोह में आमंत्रित किया गया है।

शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु 27 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

तहसील पामगढ़ के ग्राम रींवापार में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के संचालन हेतु इच्छुक एजेन्सी, ग्राम पंचायत, स्व सहायता समूह, वन समिति, से०सह० समिति आदि से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र सहित आवश्यक दस्तावेजों व प्रस्ताव के साथ 27 सितम्बर तक आवेदन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पामगढ़ कार्यालय में आमंत्रित किया गया है।

संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पलाड़ीखुर्द मे रिक्त सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय पलाड़ीखुर्द मे अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए कक्षा 11वीं में बालक वर्ग 2 सीट, कक्षा 8वीं में बालक 01 सीट व बालिका 01 सीट और कक्षा 7वीं में  बालक 02 सीट और बालिका वर्ग के लिए 01 सीट खाली है। तथा इन खाली सीटों के लिए विद्यार्थियों से 16 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।आवेदन पत्र सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जांजगीर/पलाड़ीखुर्द से प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।