बड़ी खबर : फर्जी आधार कार्ड और पहचान-पत्र बनाकर बैंकों में खाता खोलकर बैंकों को चूना लगाने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, दो आरोपी पकड़ाये, पुलिस की विवेचना जारी है …….!
September 13, 2022गिरफ्तार दो आरोपियों के पास से पुलिस ने दर्जन भर फर्जी आधार कार्ड, पहचान-पत्र और बैंकों की पास बुक बरामद की हैं
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, राँची
राजधानी रांची में फर्जी आधार कार्ड और पहचान-पत्र बनाकर बैंकों में खाता खोलकर बैंकों को चूना लगाने वाले एक गिरोह का लालपुर थाना की पुलिस ने खुलासा किया है. यह गिरोह पहले तो फर्जी आधार कार्ड और मतदाता पहचान-पत्र बनाता था, उसके बाद अलग-अलग बैंकों में नकली आधार कार्ड और पहचान-पत्र से ही खाते खुलवा लेता था. रांची एसएसपी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए लालपुर पुलिस की टीम ने गिरोह के दो सदस्यों को धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दर्जन भर फर्जी आधार कार्ड, पहचान-पत्र और बैंकों की पास बुक बरामद की हैं.
दरअसल हाल के दिनों में फर्जी आधार कार्ड और पहचान-पत्र के जरिए बैंकों में खाते खोलकर और उसी के आधार पर लोन लेकर बैंकों से ठगी करने के मामले सामने आ रहे थे. मामले की जानकारी जब बैंक अधिकारियों के द्वारा पुलिस को दी गई, तब इस गिरोह के पीछे पुलिस ने अपनी दबिश दी. मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. हालांकि पुलिस की रेड अभी भी जारी है.