शिक्षक पात्रता परीक्षा 18 सितम्बर को जशपुर जिले में 26 केन्द्रों में होगी परीक्षा
September 13, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
छतीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी-22) 18 सितम्बर 2022 रविवार को दो पालियों में आयोजित किया जावेगा। प्रथम पाली कक्षा एक से कक्षा पांच तक पूर्वान्ह 9.30 से 12.15 बजे तक तथा द्वितीय पाली कक्षा छः से कक्षा आठ तक अपरान्ह 2.00 से 4.45 बजे तक अध्यापन हेतु पात्रता परीक्षा होगी। जिले में अनुमानित 10827 परीक्षार्थी प्रथम पाली एवं 8130 परीक्षार्थी द्वितीय पाली की परीक्षा में शामिल होंगे।
उक्त परीक्षा के लिए जिले में कुल 26 केन्द्र स्थापित किए गए है। जिसमें शासकीय राम भजन.राय.एन.ई.एस. पी.जी कॉलेज जशपुर, शासकीय विजय भूषण सिंह देव कन्या महाविद्यालय जशपुर, शासकीय बालक उ.मा.वि. जशपुर, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा. विद्यालय, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी मा.उ.मा. विद्यालय जशपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गम्हरिया, शासकीय मॉडल उमा विद्यालय जशपुर डोड़काचौरा, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर, संत जेवियर उच्च माध्यमिक विद्यालय शंाति भवन जशपुर, जशपुरांचल अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक स्कूल मधुवनटोली, हॉलीक्रास कन्या हायर सेकेण्डरी घोलेंग, बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल घोलेंग, प्रताप बा.उ.मा.वि.घोलेंग, संत पॉल इंग्लिश मीडियम स्कूल बघिमा, शासकीय बाला साहब देशपाण्डेय कॉलेज कुनकुरी, लोयला कॉलेज कुनकुरी, लोयला हायर सेकेण्डरी स्कूल कुनकुरी हिन्दी मीडियम, शासकीय कन्या उ.मा.वि. कुनकुरी, लोयोला उ.मा.वि. स्कूल अंग्रेजी माध्यम कुनकुरी, शा.उ.मा.वि. कुनकुरी, निर्मला कन्या उ.मा.वि. कुनकुरी, शास.उ.मा.वि.चराईडांड़, शास. पॉलीटेक्निक जशपुर झरगांव, शास. टी.एस.एस.महाविद्यालय पत्थलगांव, सरस्वती शिशु मंदिर पत्थलगांव, गुरूकुल कॉलेज पत्थलगांव एवं इंदिरा गांधी शास. कन्या उ.मा.वि. पत्थलगांव को केन्द्र बनाया गया है।