शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी, जशपुर जिले में कुल 10827 परीक्षार्थी प्रथम पाली एवं 8130 परीक्षार्थी द्वितीय पाली के परीक्षा में होगें शामिल

शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी, जशपुर जिले में कुल 10827 परीक्षार्थी प्रथम पाली एवं 8130 परीक्षार्थी द्वितीय पाली के परीक्षा में होगें शामिल

September 13, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

छतीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी-22) 18 सितम्बर 2022 रविवार को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम पाली कक्षा एक से कक्षा पांच तक पूर्वान्ह 9.30 से 12.15 बजे तक तथा द्वितीय पाली कक्षा छः से कक्षा आठ तक अपरान्ह 2.00 से 4.45 बजे तक अध्यापन हेतु पात्रता परीक्षा होगी। जिले में अनुमानित 10827 परीक्षार्थी प्रथम पाली एवं 8130 परीक्षार्थी द्वितीय पाली की परीक्षा में शामिल होंगे।

कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर ने परीक्षा के संपादन हेतु नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। जिसमें डिप्टी कलेक्टर जशपुर श्री बालेश्वर राम को नोडल अधिकारी व तहसीलदार कुनकुरी श्री प्रमोद चन्द्रवंशी, तहसीलदार पत्थलगांव श्री रामराज सिंह एवं प्रभारी अधिकारी  भू-अभिलेख जशपुर श्री संदीप गुप्ता को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

साथ ही परीक्षा केन्द्रों में सुचारू रूप से परीक्षा संपादन तथा केन्द्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं आकस्मिक निरीक्षण के लिए अनुविभागीय अधिकारी जशपुर सुश्री श्यामा पटेल, प्रभारी तहसीलदार जशपुर श्री विकास जिंदल, नायब तहसीलदार जशपुर श्री सुशील कुमार सेन को केन्द्र क्रमांक 1901 से 1914 तक के लिए ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री रवि राही, नायब तहसीलदार कुनकुरी श्री नागेश तांजय और मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकहित भगत को केन्द्र क्रमांक 1915 से 1921 तक एवं अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव श्री आर.एस.लाल,नायब तहसीलदार पत्थलगांव सुश्री प्रीति शर्मा और नायब तहसीलदार पत्थलगांव सुश्री जानकी काटले को केन्द्र क्रमांक 1922 से 1926 तक के लिए ड्यूटी लगाई गई है।