जशपुर जिले में ‘आपके द्वार आयुष्मान 3.0‘ के अन्तर्गत छूटे हुए हितग्राहियों का मोबाईल ऐप के माध्यम से पंजीयन करने हेतु प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

Advertisements
Advertisements

च्वाईस सेंटर सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों व जिला चिकित्सालय में बनाया जा रहा आयुष्मान कार्ड

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारियों का आपके द्वार आयुष्मान 3.0 के तहत छूटे हुए हितग्राहियों का मोबाईल एप्प के माध्यम से पंजीयन करने हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री रंजीत टोप्पो, जिला परियोजना समन्वयक श्री शिशिर परमार, समस्त बीएमओ, बीपीएम सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

डॉ.खूबचंद बघेल स्व सहायता योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आपके द्वार आयुष्मान 3.0 के तहत जिले के सभी विकास खंडों में 19 सितंबर 2022 से पंचायतवार शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। वर्तमान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के द्वारा मोबाइल का ऐप के माध्यम से छूटे हुए हितग्राहियों का पंजीयन किए जाएगा। प्रशिक्षण में उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारी को एप्प के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि मोबाइल एप्प में फेस आंथेंटिकेशन के माध्यम से केवल आधार कार्ड नंबर डालकर व्यक्ति की पहचान की जा सकती है। इस मोबाइल एप्प के माध्यम से हितग्राही स्वयं अपना आयुष्मान कार्ड भी बना सकता है इसके लिए प्ले स्टोर में जाकर पीएमजय एप्प सर्च कर डाउनलोड करना होगा एवं दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। वर्तमान में जिले में अब तक 5 लाख 52 हजार आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया जा चुका है।

सीएमएचओ श्री टोप्पो ने जिलेवासियों से आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु अपील की है। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों का अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। वे अपने नजदीकी च्वाईस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला अस्पताल में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से प्रति वर्ष प्रति परिवार पात्रता अनुसार 50 हजार से 5 लाख राशि तक का मुफ्त उपचार का पंजीकृत चिन्हाकित चिकित्सालय में किया जाता है। सीएमएचओ ने जन सामान्य से योजना का लाभ लेने का आग्रह किया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!