वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी. रविशंकर (भा.पु.से.) नें बस एजेंट एवं ऑटो चालकों की ली मीटिंग, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश : झारखंड एवं दूसरे प्रदेश से आकर वाहन चलाने वालों का पुलिस व्हेरीफिकेशन जरूरी

Advertisements
Advertisements

मीटिंग में परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग से भी अधिकारी सम्मिलित हुये,

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर (भा.पु.से.) द्वारा कार्यालय में जिले में कार्य कर रहे बस एजेंट एवं ऑटो चालकों की मीटिंग ली गई, उक्त मीटिंग में परिवहन विभाग, यातायात विभाग एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ऑटो चालकों को संबोधित कर मुख्य रूप से ऑटो वाहन की पार्किंग, सीटिंग व्यवस्था, वाहन के कागजात एवं शराब पीकर वाहन चलाने के नुकसान के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। झारखंड एवं दूसरे प्रदेष से आकर जशपुर में ऑटो चलाने वालों का पुलिस व्हेरीफिकेशन करने के निर्देष दिये गये, साथ ही उन्हें रेडियमयुक्त प्रिंट में आईडी कार्ड को वाहन में लगाने हेतु कहा गया।

बस एजेंटों से चर्चा कर उन्हें बताया गया कि बस का टिकट का रेट शासन द्वारा तय किया गया, मानक तय दर पर टिकट भुगतान लिया जाये। वाहन दुर्घटना का मुख्य कारण ओव्हर स्पीड है, इस पर नियंत्रण आवष्यक है। कई बार वाहनों में तय संख्या से अत्यधिक सवारी रहते हैं, इस पर नियंत्रण करने हेतु कहा गया। स्कूली बच्चों एवं यात्रियों का परिवहन करने वाले वाहन ओव्हर स्पीड नहीं चलने हेतु कहा गया। वाहन चालकों को प्रतिबंधित जगह जैसे-अस्पताल, स्कूल, शहर के अंदर, न्यायालय के पास एवं अन्य महत्वपूर्ण जगहों में हॉर्न नहीं बजाने हेतु कहा गया। यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुये उस रूट पर बस एवं ऑटो का परिचालन निर्धारण किया जाये जिससे उनकी संख्या में अनावष्यक वृद्धि न हो एवं यातायात दबाव वृद्धि न हो। बस एजेंट एवं चालकों का व्हाट्सअप ग्रुप बनाया जा रहा है जिससे उनकी समस्या पर त्वरित कार्यवाही की जा सके।   

उक्त मीटिंग में राजेन्द्र सिंह परिहार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर, जिला परिवहन अधिकारी विजय निकुंज, सूबेदार सौरभ चंद्राकर एवं अन्य उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!