लूट के 9 माह से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया न्यायिक रिमांड में जेल

Advertisements
Advertisements

आरोपी के विरुद्ध थाना बिर्रा में अपराध क्रमांक 04/22 धारा 392 ipc पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

प्रार्थी श्यामलाल खुटे ने थाना बिर्रा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.01.2022 के शाम 04 बजे के आसपास  ग्राम घिवरा सबरिया डेरा मेन रोड किनारे रुका हुआ था उसी समय पीछे तरफ से कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के पास आकर नाक एवं मुंह में स्प्रे कर दिया जिससे प्रार्थी बेहोश होकर गिर गया शाम करीबन 06 बजे के आसपास होश आने के बाद देखा कि फुलपेंट के दाहिने पॉकेट में रखा 18 हजार रूपये एवं 1 नग इनफनेक्स कंपनी का मोबाइल किमती 4 हजार रू . कुल कीमती 22000 हजार रू . को कोई अज्ञात व्यक्ति लूट कर ले गया

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क. 04 / 2022 धारा 392 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी ,  विवेचना के दौरान संदेही संजय कुमार सर्वे उम्र 27 वर्ष निवासी सेंदरी को पुलिस हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ कर  मेमोरण्डम कथन लिया गया जिसमें 18 हजार रूपये एवं 1 नग इनफनेक्स कंपनी का मोबाइल किमती 4 हजार रू . कुल 22000 हजार रू . लूट करना स्वीकार करते हुए 18 हजार रू . को खर्च कर देना बताया गया है

आरोपी संजय कुमार सर्वे उम्र 27 वर्ष निवासी सेंदरी को दिनांक 19.09.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में प्रसिक्षु उप पुलिस अधीक्षक मनीष रात्रे, सउनि जी पी खाखा, आर राजेश कौशिक , चन्द्रहास लहरे एवं आर भुपेन्द्र कंवर का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!