आपके द्वार आयुष्मान 3.0 के अन्तर्गत छूटे हुए हितग्राहियों का प्राथमिकता से बनाया जा रहा आयुष्मान कार्ड, जशपुर कलेक्टर ने आमजनों से योजना का लाभ लेने हेतु किया आग्रह

Advertisements
Advertisements

आयुष्मान बनाने में व्ही.एल.ई और मितानीन हितग्राहियों का सहयोग करेंगें

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत् आपके द्वार आयुष्मान के तहत छूटे हुए हितग्राहियों का व्ही.एल.ई. के माध्यम से जिले के सभी विकासखंडों में पंचायतवार शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिलेवासियों से आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु अपील की है। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों का अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। वे अपने नजदीकी च्वाईस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल व शिविर में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। आयुष्मान बनाने में व्ही.एल.ई. और मितानीन हितग्राहियों का सहयोग करेंगें। इस हेतु व्हीएलई को प्रति कार्ड 14 रूपए एवं मितानिनों को 5 रूपए प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा।

आयुष्मान कार्ड के माध्यम से प्रति वर्ष प्रति परिवार पात्रता अनुसार 50 हजार से 5 लाख राशि तक का मुफ्त उपचार राज्य एवं राज्य के बाहर पंजीकृत चिन्हाकित चिकित्सालय में किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को योजना का लाभ लेने का आग्रह किया है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु संबंधित विकासखण्ड के खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं टॉल फ्री नम्बर 104 पर संपर्क किया जा सकता है।     

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!