लंबे समय से फरार दो वारंटियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

लंबे समय से फरार दो वारंटियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

September 21, 2022 Off By Samdarshi News

आबकारी एक्ट के प्रकरण में दोनों आरोपियों के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, आरोपीगण गिरफ्तारी के डर से थे फरार

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

थाना पामगढ़ के अपराध क्रमांक 202/18 धारा 34(2) भादवि के आरोपी जगदीश नारंगे एवं जयपाल सूर्यवंशी निवासी मेकरी जो लंबे समय से गिरफ्तारी के डर से फरार था जिसके विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

आरोपीगण गिरफ्तारी के डर से फरार थे जिनके विरूद्ध सीजीएम न्यायालय जांजगीर द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। आरोपियों के घर आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पामगढ़ पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी जगदीश नारंगे उम्र 28 वर्ष एवं जयपाल सूर्यवंशी उम्र 35 वर्ष दोनों निवासी मेकरी को दिनांक 20 सितंबर 22 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहॉ से दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया। इन वारंटियों की तामीली में हायक निरीक्षक सुनील टैगोर, प्रधान आरक्षक विजय निराला, आरक्षक – राजेश कश्यप एवं जीवन वैष्णव का सराहनीय योगदान रहा।