जशपुर जिले के मॉडल गौठान बगिया में संचालित विभिन्न आजीविका गतिविधियों का वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई जानकारी
September 21, 2022कलेक्टर ने सभी विकासखण्डों के गौठानों में मल्टीएक्टीविटी संचालित करने के दिए निर्देश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में विगत दिवस आयोजित समय सीमा की बैठक में कांसाबेल विकास खण्ड के मॉडल गौठान बगिया में संचालित विभिन्न आजीविका गतिविधियों का वीडियो प्रेजेंटेशन प्रस्तुत कर गौठान में संचालित गतिविधियों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेंद्र यादव, समस्त एसडीएम, जनपद सीईओ सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बगिया गौठान से जुड़े यंग प्रोफेशनल श्री बलराम सोनवानी द्वारा प्रेजेंटेशन में गौठान में महिला समूह द्वारा किए जा रहे गतिविधियों जैविक खाद उत्पादन, मुर्गी पालन, केंचुआ उत्पादन, मिनी राइस मिल, साग- सब्जी उत्पादन, जैविक कीटनाशक, वेस्ट डीकम्पोजर निर्माण सहित अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही महिलाओं को हो रहे आर्थिक लाभ के बारे में बताया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने प्रेजेंटेशन की तारीफ करते हुए बगिया गौठान में चल रहे कार्याे की सराहना की। उन्होंने जिले के सभी विकासखण्डों के गौठानो में इस प्रकार की मल्टीएक्टीविटी संचालित कराने एवं महिला समूह को लाभांवित करने के निर्देश दिए। साथ ही महिलाओं आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कहा।