जुआड़ियों/सट्टा-पट्टी लिखने वालों की धरपकड़ हेतु चलाया गया विशेष अभियान : कुल 08 प्रकरणों में 21 व्यक्तियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 22380/-रूपया किया गया बरामद

जुआड़ियों/सट्टा-पट्टी लिखने वालों की धरपकड़ हेतु चलाया गया विशेष अभियान : कुल 08 प्रकरणों में 21 व्यक्तियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 22380/-रूपया किया गया बरामद

September 23, 2022 Off By Samdarshi News

सट्टा खेलने वाले 05 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 2420/- रूपये बरामद कर 4(क) जुआ एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 22 सितंबर 22 को जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ/सट्टा-पट्टी लिखने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।

जिस पर थाना सारागांव द्वारा ग्राम चोरिया में जगन्नाथ एवं अन्य 03 जुआ खेलते पाये जाने पर फड़ से 1430 रूपये बरामद कर 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई। इसी प्रकार द्वारिका प्रसाद सूर्यवंशी एवं 03 अन्य निवासी चोरिया द्वारा आम जगह पर काटपत्ती नामक जुआ खेलने पाये जाने पर 1150/- रूपये एवं ताश बरामद कर जुआड़ियों के 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

मुलमुला पुलिस द्वारा ग्राम जेवरा में जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होने पर रेड कार्यवाही किया गया जहॉ ईश्वर कश्यप एवं 01 अन्य जुआ खेलते मिले, जिनके कब्जे एवं फड़ से 3350/- रूपये नगदी एवं 52 पत्ती ताश बरामद कर आरोपियों के 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया।

थाना बम्हनीडीह क्षेत्रांतर्गत ग्राम पोड़ीशंकर में जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होने पर बम्हनीडीह पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जहॉ पुलिस को देखकर अन्य जुआड़ी भाग गये एवं जुआड़ी टकेश्वर नामदेव के पास एवं फड़ से कुल 12000 रूपये एवं ताश बरामद कर 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया।

थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम सिऊढ़ में जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होने पर नवागढ़ पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किय गया, जहॉ जुआड़ी अनिकेत कश्यप एवं 01 अन्य जुआ खेलते पाये गये। जिस पर जुआ फड़ से 850/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश बरामद किया गया एवं रंजीत कुमार कश्यप एवं 02 अन्य जुआ खेलते पाये जाने पर 1150/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश बरामद कर जुआड़ियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया। ग्राम महंत में आम जगह पर लोकेश सिंह एवं 02 अन्य द्वारा ताशपत्ती से काटपत्ती नामक जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होने पर नवागढ़ पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया, जहॉ जुआ खेलते पाये गये जिस पर जुआ फड़ से 1400/-रूपये एवं 52 पत्ती ताश बरामद किया गया एवं ग्राम महंत में ही अन्य स्थान पर जुआ खेलते पाये जाने पर शंकर रात्रे एवं 01 अन्य जुआड़ी को गिरफ्तार कर फड़ से 1050/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश बरामद कर दोनों जुआड़ियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

ग्राम पोड़ीभाठा निवासी दीपक कुमार यादव द्वारा अंको के आधार पर रूपये पैसे का दांव लगाकर अंको के आधार पर सट्टा नामक जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होने पर अकलतरा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपी दीपक कुमार यादव उम्र 22 वर्ष निवासी पोड़ीभाठा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 430/- रूपये बरामद कर आरोपी के विरूद्ध 4(क) जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया।

थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम डोंगाकोहरौद में अंको पर रूपये का दांव लगाकर सट्टा खेलेने की सूचना प्राप्त होने पर थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपी जितेन्द्र कौशिक निवासी डोंगाकोहरौद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 270/- रूपये बरामद कर आरोपी के विरूद्ध 4(क) जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

थाना बिर्रा द्वारा ग्राम बंसुला में शिवकुमार चन्द्रा द्वारा सट्टा खेलना पाये जाने पर उसके कब्जे से 500/-  रूपये बरामद कर आरोपी के विरूद्ध 4(क) जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया।

थाना नवागढ़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम राछाभांठा में अंको के आधार पर रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखना पाये जाने पर आरोपी भोजराम साहू उम्र 25 वर्ष निवासी राछाभाठा के कब्जे से 750/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी बरामद कर आरोपी के विरूद्ध 4(क) जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

थाना जांजगीर पुलिस द्वारा जुना तालाब के पास आरोपी शरद शर्मा द्वारा अंको के आधार पर सट्टा-पट्टी लिखने की सूचना प्राप्त होने पर आरोपी के कब्जे से 470/- रूपये बरामद कर धारा 4(क) जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

इस प्रकार 13 जुआ एक्ट के 08 प्रकरणों में 21 जुआड़ियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 22,380/-रूपये एवं 4(क) जुआ एक्ट के 05 प्रकरणों में 05 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 2420/-रूपये बरामद किया गया