समंस वारंट तामील में तेजी लाने के लिए समन वारंट आरक्षकों की ली गई मीटिंग

Advertisements
Advertisements

पेशी तारीख के 2 दिवस पूर्व न्यायालय में वापस करना सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

माननीय न्यायालय से जारी समन एवं वारंट की शत-प्रतिशत तामिली सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा सभी थाना-चौकियों में समंस वारंट तामिली का कार्य देख रहे आरक्षकों की मीटिंग लेकर निर्देश दिया गया।

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि माननीय न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण के साक्षियों को न्यायालय में उपस्थित करने हेतु सूचना देना पुलिस की जिम्मेदारी है, जिसका सम्यक निर्वहन किया जाना आवश्यक है। माननीय न्यायालय से जारी होने वाले समंस वारंट पेशी तारीख से 2 दिवस पूर्व न्यायालय में वापस होना सुनिश्चित करें। शासकीय कर्मचारियों को जारी होने वाले समस वारंट उनके दिए गए पते पर जाकर तामिल किया जाए। मीटिंग में समन वारंट तामिली के नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक प्रदीप येरेवार सहित जिले के सभी थाना-चौकी से समन वारंट तामिली का कार्य देख रहे कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!