नवरात्र पर्व की नगर में धूम, माता की भक्ति में डूबा पूरा नगर, पण्डालों में दर्शन हेतु उमड़े श्रद्धालु

Advertisements
Advertisements

नगर के दुर्गा पण्डालों में आज हुआ भण्डारा, कल शोभायात्रा, रावण दहन के उपरांत होगा प्रतिमा विसर्जन

सागर जोशी, समदर्शी न्यूज,

कुनकुरी. नवरात्र पर्व के अन्तर्गत नगर के दुर्गा पण्डालों में विराजी मां दुर्गा की प्रतिमाओं के प्रतिदिन हो रहे पूजा, आरती भजन, कीर्तन आदि के आयोजन से पूरे नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया है। सप्तमी से मां दुर्गा के प्रारंभ हुए दर्शन के साथ पण्डालों में श्रद्धालुओं की भीड़ भारी संख्या में जूटने लगी है। रात्री में महाअष्टमी व्रत बलीदान, महागौरी पूजन के साथ रात्री में संधि पूजा व महानिशा पूजा का सम्पन्न की गई।

आज नवमीं को नगर के मुख्य आयोजन सनातन धर्म समिति के साथ डुगडुगिया, बजरंगनगर, गड़ाकटा में महानवमीं व्रत, बलिदान, हवन पूजन, कन्या भोज, आदि विधान सम्पन्न होने के बाद माता का भण्डारा आयोजित हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। नगर के चारो पण्डालों में प्रसाद ग्रहण करने के लिये सैकड़ों पहूचे।

नवरात्र पर्व के समापन बेला में कल दशर्मी तिथि को विजया दशमीं पूजन के अन्तर्गत अपराजिता पूजा, शस्त्र पूजन, कलश विसर्जन, शोभायात्रा, रावण दहन के साथ प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

दशहरा पर प्रशासन रहेगा मुस्तैद

कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई गाईडलाईन के अनुसार व्यवस्था बनाने के लिये स्थानीय आयोजन समितियों को निर्देश देने के साथ प्रशासन स्वयं भी चाक चौबंध व्यवस्था कर रहा है। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिये सुरक्षा बल तैनात किये जा रहे है और यातायात व्यवस्था को सूचारू करने के लिये बैरिकेट्स लगाकर प्रबंध किये जा रहे है।   

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!