समावेशी शिक्षा के अन्तर्गत क्षमता निर्माण एवं गृह आधारित शिक्षा हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

समावेशी शिक्षा के अन्तर्गत क्षमता निर्माण एवं गृह आधारित शिक्षा हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

September 23, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान के तत्वाधान में 22 एवं 23 सितम्बर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जशपुर समावेशी शिक्षा के तहत् दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएमसी श्री नरेन्द्र सिन्हा, डाईट के प्राचार्य श्रीमती संगीता भोई, ए.पी.सी. समावेशी शिक्षा श्री राजेश अम्बष्ट उपस्थित थे।

प्रशिक्षण में समावेशी शिक्षा के तहत् कुल 80 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों के साथ-साथ उनके पालकों को भी प्रशिक्षित किया गया। जिसमें गृह आधारित शिक्षा, दिव्यांगता की पहचान, दिव्यांगता के कारण, रोकथाम एवं बचाव आदि बिन्दुओं पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। उपस्थित शिक्षकों को पाठ्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए शासन द्वारा संचालित पाठयक्रम को विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु सहज एवं सरल बनाने की जानकारी दी गई। जिससे दिव्यांग बच्चे पाठयक्रम को आसानी से समझ सके। इसी प्रकार जिले के अन्य विकासखंडो में भी क्षमता निर्माण एवं गृह आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुती दी।