अवैध रूप से 11 एवं 13 लीटर महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 24 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद, आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

अवैध रूप से 11 एवं 13 लीटर महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 24 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद, आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

September 26, 2022 Off By Samdarshi News

थाना– बालकोनगर में अपराध क्रमांक 564/2022, 565/2022 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशा मुक्ति हेतु निजात अभियान के अंतर्गत सभी किस्म के नशीले पदार्थों व अवैध नशे पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया है।

इसी तारतम्य में दिनांक 25 सितंबर 2022 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बेलाकछार संगमनगर में संदीप यादव और कंचन यादव कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है, जिसकी सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह को साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर संदीप यादव पिता स्वर्गीय शांति लाल यादव उम्र 25 वर्ष साकिन संगमनगर बेलाकछार थाना बालकोनगर के पास से 11 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत लगभग 1650/-रूपये, बिक्री रकम 150/-रूपये और कंचन यादव पिता स्वर्गीय शांतिलाल यादव उम्र 48 वर्ष साकिन संगमनगर बेलाकछार बालको थाना बालको नगर के कब्जे से 13 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत लगभग 1950/-रूपये एवं बिक्री रकम 250/-रूपये जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

नाम पता आरोपीगण –

(1) संदीप यादव पिता स्वर्गीय शांति लाल यादव उम्र 25 वर्ष

(2) कंचन यादव पिता स्वर्गीय शांतिलाल यादव उम्र 48 वर्ष साकिनान संगमनगर बेलाकछार बालको बालको थाना बालको नगर जिला कोरबा छ.ग.