20 माह से फरार आरोपी को पुलिस ने दबोचा, कोरबा से किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में

Advertisements
Advertisements

प्रकरण में सम्मिलित 04 आरोपियों को पूर्व में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है

आरोपियों के विरूद्ध अप.क्रं. 11/21 धारा 365, 341, 323,147 भादवि पंजीबद्ध

 समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा     

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी विदुर बरेठ उम्र 70 वर्ष निवासी किकिरदा ने थाना बिर्रा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.01.21 को अपने लड़के केदारनाथ बरेठ के साथ थाना बिर्रा आया था। जो मोटर सायकल से थाना बिर्रा से वापस अपने गांव किकिरदा जा रहे थे कि करीबन 12ः50 बजे के आसपास बिर्रा चौक बस स्टैण्ड पहुँचे थे उसी समय इसके लड़का का साला आशुतोष बरेठ फल दुकान के सामने खडा था जो प्रार्थी एवं उसके लड़का को देखकर मोटर सायकल को रोेककर गाडी की चाबी को निकाल लिया एवं इसके लड़के केदारनाथ बरेठ को आशुतोष बरेठ एवं उनके अन्य साथी चार पहिया वाहन में जबरदस्ती खींचकर बैठाकर अपहरण कर ले गये।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना बिर्रा में अप.क्रं. 11/2021धारा 365,341,323,147 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

प्रकरण में सम्मिलित 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूर्व में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है एवं प्रकरण का आरोपी अविनाश मिंज घटना दिनांक से फरार था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी।  प्रकरण में फरार आरोपी अविनाश मिंज उम्र 24 वर्ष निवासी रिस्दी चौक कोरबा जिला कोरबा को दिनांक 26.09.2022 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

आरोपी को गिरफ्तार करने में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक मनीष रात्रे सउनि आर राजेश कौशिक, आर कार्तिक कंवर चन्द्रहास लहरे, का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!