लूट के फरार आरोपी को पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में, प्रकरण में सम्मिलित अन्य आरोपियों को पूर्व में भेजा जा चुका है न्यायिक अभिरक्षा में
September 26, 2022आरोपियो के विरूद्ध थाना चांपा मे धारा 147, 148,323,394,120b भादवि पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी आकाश गुप्ता निवासी पुरानी बस्ती चांपा द्वारा थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 30.11.16 को शाम 06 बजे आरोपीगण आलोक, पप्पू यादव एवं अन्य द्वारा एक राय होकर मारपीट कर सोने का चैन लूट लिये थे।
प्रकरण में प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 306/16 धारा 147, 148, 323, 394, 120बी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में सम्मिलित अन्य आरोपियों को पूर्व में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। प्रकरण का आरोपी राजू यादव उर्फ दुर्गेश्वर यादव घटना दिनांक से फरार था। आरोपी के चांपा आने की सूचना प्राप्त होने पर चांपा पुलिस स्टाफ द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपी दुर्गेश्वर यादव उम्र 28 वर्ष निवासी बरपाली चौक चांपा को दिनांक 26.09.22 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहॉ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सउनि दिलीप सिंह, प्र.आर. राकेश तिवारी एवं प्रकाश राठौर का सराहनीय योगदान रहा।