सरबकोम्बो से साहीडाड़ मार्ग में जीएसबी कार्य का सही लाईन ग्रेड एवं क्रास सेक्शन के अनुरूप प्राप्त होने व पूर्ण होने के पश्चात ही माप लिया जाएगा
September 28, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग उपसंभाग पत्थलगांव से प्राप्त जानकारी के अनुसार बगीचा विकास खण्ड के सरबकोम्बो से साहीडाड़ मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। मार्ग के किलोमीटर 39.40 में मिट्टी का कार्य किया गया है जो अत्याधिक वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुआ था। मार्ग में जीएसबी मटेरियल डालकर म मरम्मत कराकर आवागमन योग्य किया गया है। साथ ही 40/8-10 किलोमीटर में लगभग 370 मीटर लंबाई औसतन13 मीटर चौड़ाई में जीएसबी का कार्य प्रगतिरत है। उक्त मार्ग में जीएसबी कार्य का सही लाईन ग्रेड एवं क्रास सेक्शन के अनुरूप प्राप्त होने व पूर्ण होने के पश्चात ही माप लिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मार्ग में प्रगतिरत कार्य का ही समाचार पत्र में 8 ईंच के स्थान पर 7 ईंच बताया गया है जो कि तर्क संगत नहीं है। न ही मेथोडोलॉजी एवं सिकवेन्स ऑफ वर्क के अनुरूप है। उक्त सड़क निर्माण में अनुबंध के अंतर्गत मार्ग में जीएसबी का कार्य केवल 4 किलोमीटर में ही प्रावधानित है। जिसे समाचार पत्र में 67 किलोमीटर दर्शाया गया है जो कि गलत है। निर्माण कार्य मे गुणवत्ता पर किसी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाएगी। वर्तमान में उक्त अनुबंध अंतर्गत किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया गया है।