पुलिस अधीक्षक द्वारा आरक्षकों को फित्ती लगाकर प्रधान आरक्षक के पद पर दी गई पदोन्नति, जिले के 27 आरक्षकों को प्रधान आरक्षकों के पद पर मिली है पदोन्नति
September 29, 2022पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी नवीन प्रधान आरक्षकों को बधाई देते हुए नयी जिम्मेदारी के लिए तैयार रहने एवं पद की गरिमा अनुसार कार्य करने हेतु दी गई समझाईश
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जिले के 25 पुरूष एवं 02 महिला आरक्षक का योग्यता सूची में नाम आने के उपरांत शारीरिक एवं लिखित परीक्षा लिया गया था। जिसमें उत्तीर्ण होने के उपरांत पी.पी.कोर्स के लिए पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना, राजनांदगांव एवं मैनपाठ भेजा गया था।
प्रशिक्षण में उत्तीर्ण होने के उपरांत आरक्षक अश्वनी सिदार, हरिशंकर जांगड़े, जगदीश्वर, किशोर वानी, दिनेश कांत, संजीव शर्मा, सरजू सिंह सिदार, धनंजय सिंह क्षत्रीय, शरीफुद्दीन खान, बलवीर सिंह, राजेश शर्मा, तारिकेश पांडेय, अजय चौहान, नरसिंह बर्मन, गौतम गोविन्द, अशोक सिंह राज, प्रेम नारायण राठौर, उमाशंकर सिदार, राजेश कुमार पैकरा, अनुराग सिंह, अक्षय सारथी, ओमप्रकाश अजगल्ले, मनोज जाना, कृष्णा साहू एवं दीपक यादव एवं महिला आरक्षक बालमती यादव, कविता भारद्वाज को आरक्षक से प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नति दी गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पदोन्नत सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए प्रधान आरक्षक का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण एवं गंभीर प्रकृति का होना बताया तथा पद की गरिमा के अनुसार कार्य करने की समझाईश देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनायें दी गई।