कलेक्टर राजनांदगांव ने किसानों के खेत में पहुंचकर गिरदावरी कार्य का किया सत्यापन

Advertisements
Advertisements

गिरदावरी कार्य का सत्यापन करने जंगलपुर और रामपुर पहुंचे कलेक्टर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, राजनांदगांव

कलेक्टर डोमन सिंह ने आज डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम जंगलपुर और रामपुर के खेतों में पहुंचकर गिरदावरी कार्य का सत्यापन किया। कलेक्टर ने मौके पर खेतों में लगाए गए फसल और पटवारी द्वारा दर्ज गिरदावरी कार्य का मिलान कर गिरदावरी कार्य की पारदर्शिता की जांच की। कलेक्टर ने कहा कि गिरदावरी कार्य के लिए शासन द्वारा 30 सितंबर 2022 की तिथि निर्धारित किया गया है । उन्होंने निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रूप से गिरदावरी कार्य पूर्ण कर लेने निर्देशित किया है। गिरदावरी कार्य का मुख्य उद्देश्य किसान द्वारा लगाये गए फसल व रकबा का गिरदावरी में दर्ज फसल  व रकबा का सत्यापन करना है। नियमानुसार पटवारी द्वारा मौके पर जाकर खेतों में किसानों द्वारा बोई गई फसल का सत्यापन किया जाता है। गिरदावरी कार्य के आधार पर धान खरीदी, शासन द्वारा प्रोत्साहन राशि, शासन से मिलने वाली योजना का लाभ किसानों को मिलता है। कलेक्टर ने गिरदावरी कार्य के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे गिरदावरी कार्य  को पारदर्शिता पूर्वक करें। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि गिरदावरी कार्य में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए। गिरदावरी कार्य के निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सुनील नायक, नायब तहसीलदार श्री अशोक राजपूत, आरएईओ श्री एमआई खान, एडीईओ श्री टीडी मारकंडे, सरपंच श्री घनश्याम साहू, आरआई एवं पटवारी मौके पर उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!