बाल संरक्षण समिति की बैठक : बालक संपे्रक्षण गृह एवं बालिका संपे्रक्षण गृह के लिए डीएमएफ से भवन निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, राजनांदगांव

कलेक्टर डोमन सिंह की अध्यक्षता में आज जिला बाल संरक्षण हेतु जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने बालक एवं बालिका बाल संपे्रक्षण गृह किराये के भवन में संचालित होने की जानकारी होने पर इनके लिए डीएमएफ से भवन निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति दी है। कलेक्टर ने बालक बाल संप्रेक्षण गृह एवं बालिका संप्रेक्षण गृह निर्माण हेतु 20-20 लाख रूपए की स्वीकृति दी है। इसके लिए उन्होंने जमीन चिन्हित करने के साथ ही भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाने कहा है। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि बालिका संप्रेक्षण गृह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होना चाहिए। यहां महिला सुरक्षा कर्मी की तैनाती करने कहा है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बालिका गृह, बाल गृह में सीसी कैमरे से निगरानी बनाये रखने कहा। बैठक में बताया गया कि इन संस्थाओं में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। सीसी टीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। बैठक में बताया गया कि कोरोना से अनाथ हुए 5 बच्चों को शासन की गाइडलाईन के अनुसार 10 लाख रूपए डिपॉजिट कर दिया गया है। इन्हें संरक्षित अभिभावक के सुपुर्द किया गया है। इसके अलावा बीमारी के उपचार के लिए 5 लाख रूपए का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। 10 हजार रूपए छात्रवृत्ति स्वीकृत किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा, देखरेख, शिक्षा और सर्वांगीण विकास प्राथमिकता में होनी चाहिए। समुचित देखभाल के साथ पर्याप्त सुरक्षा और शासन की योजना का लाभ भी मिलना चाहिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!