रमन सिंह के झूठ को छिपाने मूणत फिर झूठ बोल रहे, राजेश मूणत जो आंकड़े जारी किये वह मनगढ़त झूठा और काल्पनिक उसका आधार बताए – सुशील आनंद शुक्ला

रमन सिंह के झूठ को छिपाने मूणत फिर झूठ बोल रहे, राजेश मूणत जो आंकड़े जारी किये वह मनगढ़त झूठा और काल्पनिक उसका आधार बताए – सुशील आनंद शुक्ला

September 29, 2022 Off By Samdarshi News

राज्य में सभी प्रकार की सड़कें मिला कर कुल 32833 किमी सड़क भाजपा फिर झूठ बोल रही

छत्तीसगढ़ सरकार की बेबसाइट में जा कर चेक कर ले राज्य की कुल सड़को का व्योरा मिल जाएगा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रमन सिंह के द्वारा छत्तीसगढ़ में उनके 15 साल के कार्य काल मे कुल 60000 कि.मी. के झूठे दावों को सच बताने के लिए राजेश मूणत फिर झूठ बोल रहे है। छत्तीसगढ़ में कुल सभी प्रकार की सड़कें 32833 कि.मी. मात्र है। यह छत्तीसगढ़ सरकार की बेबसाइट में स्पष्ट उल्लेखित है। राज्य में आज की तारीख में छत्तीसगढ़ में कुल 32 हजार 833 किमी सड़के है। राष्ट्रीय राजमार्गो की लंबाई 3510 कि.मी.। प्रांतीय राजमार्गो की लंबाई 4176 कि.मी.। जिला सड़को की लंबाई 11243 कि.मी.। ग्रामीण सड़को की लंबाई 13902 कि.मी. है। हम जो आंकड़े दे रहे उसका आधार छत्तीसगढ़ सरकार की अधिकृत बेबसाइट है जिस पर जा कर उसकी सत्यता परखी जा सकती है।

राजेश मूणत रमन सिंह के झूठ को छिपाने मनगढ़ंत आंकड़े बता रहे। राजेश मूणत बताए उनके आंकड़ो का सोर्स क्या है उसको सार्वजनिक करने का साहस दिखाए। राजेश मूणत रमन सिंह के झूठ को छिपाने  प्रधानमंत्री सड़क जिला 11243 और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क 13208 को एक साथ जोड़ कर 24452 कि.मी. को फिर से प्रधानमंत्री सड़क बता कर भ्रम पैदा कर रहे है। इसके अतिरिक्त वे मुख्यमंत्री पहुच मार्ग की मुरुम सड़क को 4376 को भी सड़क बता कर रमन सिंह के झूठ को छिपाने के असफल कोशिश में है। जबकि मुख्यमंत्री पहुंच की 4376 किमी की यह सड़क यह मुरूम की सड़क अविभाजित सड़क मध्यप्रदेश के जमाने से छत्तीसगढ़ में है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पूर्व के रमन सरकार ने 15 साल में 3250 कि.मी. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का निर्माण किया यानि प्रतिवर्ष 218 कि.मी. एवं वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार ने प्रधानमंत्री सड़क 1150 कि.मी. सड़क बनाये। यानि 330 कि.मी. प्रतिवर्ष ऐसे भाजपा झूठ की राजनीति कर रही है। सड़क  रमन सिंह का झूठ  बेनकाब हो गया। वे राज्य सरकार पर आरोप लगाने लगातार झूठ बोल रहे जो 15 साल मुख्यमंत्री रहे व्यक्ति की गरिमा के खिलाफ है। गलत बयानी के लिए रमन सिंह माफी मांगे।