सोशल मीडिया/इंटरनेट संचार माध्यमों से बच्चों से संबंधित अश्लील फोटो/विडियो अपलोड़ करने वालों के विरूद्ध अविभाजित जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही, विशेष अभियान चलाकर चाईल्ड पोर्नोग्राफी के 21 प्रकरणों में 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया है जेल

Advertisements
Advertisements

वर्ष 2022 में सीपीसीडब्लूसी योजना अंतर्गत भारत सरकार गृह मंत्रालय एनसीआरबी नई दिल्ली द्वारा साइबर पोर्टल के माध्यम से प्रेषित टिपलाईन रिपोर्ट के कुल 28 मामले प्राप्त हुये

माह अगस्त 2022 से अभियान चलाकर जिले में कुल 25 मामलों में धारा 67 बी सूचना प्राद्यौगिकी अधिनियम (आईटी एक्ट) के साथ अन्य भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर कार्यवाही में लिया गया

प्राप्त टिपलाईन के 02 मामले में विधि से संघर्षरत् बालक होने से जे.जे. एक्ट के अंतर्गत की गई विधि-सम्मत कार्यवाही

विशेष अभियान चलाकर चाईल्ड पोर्नोग्राफी के 21 प्रकरणों में 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया है जेल

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

विशेष अभियान के अंतर्गत थाना डभरा के अपराध क्रमांक 292/22, 295/22 313/22, 314/22, 323/22 , थाना जांजगीर के -अपराध क्रमांक 525/22, 526/22 527/22, 528/22, 535/22 , थाना सक्ती के अपराध क्रमांक 264/22, 269/22, थाना मुलमुला के अपराध क्रमांक 201/22, 202/22, थाना चांपा के अपराध क्रमांक 280/22, 281/22, थाना पामगढ़- अपराध क्रमांक 324/22, , थाना शिवरीनारायण के अपराध क्रमांक 245/22,  थाना हसौद के अपराध क्रमांक 108/22, थाना बाराद्वार के अपराध क्रमांक 210/22, , थाना जैजैपुर के अपराध क्रमांक 127/22,  थाना बलौदा के अपराध क्रमांक 314/22 धारा 67(बी) आई टी एक्ट के कुल 21 चाईल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरणों में कार्यवाही कर जेल भेजा गया।

आज के आधुनिक युग में इंटरनेट संचार का व्यापक रूप से उपयोग किया जा रहा है। किन्तु कुछ लोगो द्वारा जाने-अनजाने इसका दुरूपयोग भी किया जा रहा है। जिसके कारण जिले में चाईल्ड पोर्नोग्राफी के मामलो में 21 लोगों पर किये कार्यवाही में ज्यादातर लोग यह कृत्य साईबर क्राईम है, जानतें हुये भी सोशल मीडिया साईट में बच्चो से संबंधित आपत्तीजन/अश्लील फोटो/विडियों अपलोड किया जाना पाया गया।

साईबर टिपलाईन की कार्यवाही से लोग अंजान होने से सोशल मीडिया का दुरूपयोग व्यापक रूप से कर रहें है, सावधान हो जाये आपके खिलाफ भी टिपलाईन रिपोर्ट आ सकती है। आमजनों से अपील की जाती है कि सोशल मीडिया में आपत्तीजनक पोस्ट, कंटेंट अपलोड़ न करें, साथ ही किसी व्यक्ति विशेष अथवा संगठन के छवि को खराब करने वाले भ्रामक जानकारी, धार्मिक/सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुचाने वाले पोस्ट साझा न करें, और न ही इस प्रकार के पोस्ट पर कमेंट करें।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!