अवैध शराब परिवहन करते 1 आरोपी गिरफ्तार, धारा 34 आबकारी एक्ट में कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में, कब्जे से 35 पाव देशी शराब भी किया गया बरामद
October 6, 2022थाना अकलतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालो पर की जा रही लगातार कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
दिनाँक 06.10.22 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर तिलई की ओर जा रहा है जिसकी सूचना मिलने पर रेड कार्यवाही किया जो ग्राम अमरताल के पास एक युवक स्कूटी में अवैध देशी प्लेन शराब 35 पाव रखा मिला। जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम कमलेश कुर्रे उम्र 38 वर्ष निवासी तिलई थाना जांजगीर का रहने वाला बताया
जिस पर आरोपी कमलेश कुर्रे उम्र 38 वर्ष निवासी तिलई के कब्जे से 35 नग 180 वाली सीसी व एक हीरो डेस्टिनी स्कूटी बरामद कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट क तहत कार्यवाही की गई
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केवट उपनिरीक्षक जीएल चंद्राकर प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप एवं आरक्षक वीरेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा।