भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर राँची पुलिस की तैयारियां पूरी, सुरक्षा के लिए बनाया गया है अभेद घेरा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर राँची पुलिस की तैयारियां पूरी, सुरक्षा के लिए बनाया गया है अभेद घेरा

October 8, 2022 Off By Samdarshi News

जेएससीए स्टेडियम में होने वाले मैच को लेकर दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी किए गए हैं तैनात

मनीष केसरी, समदर्शी न्यूज-राँची

 9 अक्टूबर यानी रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाना है. इसको लेकर रांची पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. स्टेडियम के बाहर और भीतर पुलिस द्वारा सुरक्षा के लिए अभेद घेरा बनाया गया है. शनिवार को सुरक्षा में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.

जेएससीए स्टेडियम में होने वाले मैच को लेकर दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इनमें चार आईपीएस, 29 डीएसपी, 500 पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा 1500 अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती स्टेडियम के आसपास की गई है. सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को शनिवार को एसएसपी और उपायुक्त की ओर से ब्रीफ किया गया.