अवैध महुआ शराब परिवहन करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों के कब्जे से 25 लीटर अवैध शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकल किया गया बरामद
October 8, 2022आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2), 59 (क) आब. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई
आरोपी दिलीप बरेठ एवं संतोष सतनामी को दिनांक 08.10.22 को भेजा गया न्यायिक रिमांड में
अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
दिनांक 08.10.22 को दो व्यक्ति मोटरसाइकल में ग्राम सिवनी से चांपा की ओर अवैध शराब बिक्री करने जा रहे हैं जिसकी सूचना प्राप्त होने पर चाम्पा पुलिस स्टाफ द्वारा मनका पब्लिक स्कूल रोड जगदल्ला के पास नाकाबंदी किया गया जहाँ सिवनी मोड तरफ से एक बजाज प्लेटिना मो.सा. में 02 व्यक्ति आ रहे थे जिनको रोक कर पूछताछ करने पर एक व्यक्ति द्वारा अपना नाम दिलीप बरेठ उम्र 31 वर्ष निवासी घोघरानाला एवं दूसरे व्यक्ति द्वारा अपना नाम संतोष सतनामी उम्र 22 वर्ष निवासी घोघरानाला का रहने वाला बताया गया जिनकी गाड़ी की तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल के सीट के बीच मे 15 लीटर एवं प्लास्टिक बोरी के अंदर जरीकेन मे रखे 10 लीटर कुल 25 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 5000/ – रूपये व परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकल बरामद किया गया
जिस पर आरोपियों के विरुद्ध थाना चांपा में धारा 34(2), 59 (क) आब. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी दिलीप बरेठ निवासी घोघरानाला एवं संतोष सतनामी उम्र 22 वर्ष निवासी घोघरानाला को दिनांक 08.10.22 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सउनि रामप्रसाद बघेल, आर. रोहित कहरा, गौरीशंकर राय, श्रीकांत सिंह, ओम प्रकाश कर्ष एवं भुनेश्वर प्रसाद पटेल का विशेष योगदान रहा।