गैस सिलेंडर चोरी करने वाले 02 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से 02 नग गैस सिलेंडर एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल किया गया बरामद

गैस सिलेंडर चोरी करने वाले 02 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से 02 नग गैस सिलेंडर एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल किया गया बरामद

October 8, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपियों द्वारा अलग-अलग स्थानों से गैस सिलेंडर की चोरी को अंजाम दिया गया था

आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 675/22 धारा 457, 380, 34 भादवि एवं 717/22 धारा 457, 380, 34 भादवि पंजीबद्ध

आरोपी भागवत प्रसाद एवं शुभम उर्फ सन्नी देवांगन को दिनांक 08.10.22 को भेजा गया न्यायिक रिमांड में

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया श्रीमती जलवंती राठौर निवासी मुनुंद ने थाना जांजगीर में दिनांक 26.09.22 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम मुनुन्द के आंगनबाड़ी केंद्र से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इंडेन कम्पनी का गैस सिलेण्डर चोरी कर ले गये जिस पर थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 675/22 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रार्थी देवेश अम्बस्ट निवासी वार्ड नं. 18 रमन नगर द्वारा अपने घर से एक नग इंडेन कंपनी का गैस सिलेण्डर चोरी होने संबंधी रिपोर्ट दिनांक 08.10.22 को दर्ज कराने पर  थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 717/22 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

दोनों प्रकरण के आरोपी एवं माल मशरूका की पतासाजी की जा रही थी, विवेचना के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि खड़पड़ी पारा में दो व्यक्ति अपने घर में चोरी का गैस सिलेण्डर छिपा के रखे हैं जिस पर दोनों संदेहियों भागवत प्रसाद उर्फ भोनू वस्त्राकार एवं शुभम उर्फ सन्नी देवांगन को तलब कर हिकमत अमली एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ किया गया जिनके द्वारा  अपना जुर्म स्वीकार करने पर मेमोरण्डम के आधार पर उनके घर से 02 नग गैस सिलेण्डर एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल प्लेटिना को बरामद किया गया

गैस सिलेंडर चोरी के आरोपी भागवत प्रसाद उर्फ भोनू वस्त्राकार उम्र 20 वर्ष एवं शुभम उर्फ सन्नी देवांगन उम्र 18 वर्ष दोनों निवासी खड़पड़ीपारा को दिनांक 08.10.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया

        चोरी का पर्दाफास करने में निरीक्षक उमेश साहू ,सउनि होलीराम भार्गव, सउनि के0के0 कोसले, सउनि भरत लाल राठौर एवं थाना जांजगीर स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा