निजात अभियान : दुर्गा पंडाल, गरबा, डांडिया स्थलों के माध्यम से हुआ निजात अभियान का प्रचार-प्रसार, पुलिस अधीक्षक ने स्वयं संभाली थी कमान

Advertisements
Advertisements

दुर्गा पंडालों एवं चौक चौराहों पर लगे रहे निजात के पोस्टर, बजाया गया निजात अभियान का विशेष जिंगल

पुलिस अधीक्षक की पहल ला रही है रंग, गरबा स्थलों और दुर्गा पंडालों में छाया रहा निजात अभियान

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध प्रारंभ किए गए “निजात” अभियान का व्यापक असर दिख रहा है। अभियान के प्रचार-प्रसार की कमान पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने स्वयं संभाल रखा है। नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के अवसर पर इस अभियान को स्वस्फुर्त समर्थन मिला, आयोजन समिति एवं लोक कलाकारों ने संतोष सिंह द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान को जमकर सराहा।

कोरबा पुलिस द्वारा गरबा डांडिया स्थलों एवं दुर्गा पूजा पंडालों में अवैध नशे से दूर रहने एवं होने वाले नुकसान को बताने वाले बैनर पोस्टर लगाए गए थे, वहीं पूरे कार्यक्रम के दौरान निजात अभियान हेतु तैयार किया गया विशेष जिंगल बजता रहा। संतोष सिंह द्वारा कार्यक्रम स्थलों पर स्वयं जाकर उपस्थित श्रद्धालु एवं दर्शकों से निजात अभियान से जुड़कर नशे से दूर रहने की अपील की गई।

आयोजकगण एवं लोक कलाकारों द्वारा भी इस अभियान में बढ़-चढ़ कर सहयोग किया गया और नशे से दूर रहने की अपील की गई।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!