20 लीटर कच्ची अवैध महुआ शराब परिवहन करने वाले 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही लगातार कार्यवाही
October 9, 2022आरोपियों के कब्जे से 10 – 10 लीटर कुल 20 लीटर कच्ची अवैध महुआ शराब किया गया बरामद
दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34-2 के तहत की गई कार्यवाही
आरोपी छोटू उर्फ रंजीत देवार एवं रामराज कहरा को भेजा गया न्यायिक रिमांड में
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
दिनांक 09.10.22 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चर्च के पास एक व्यक्ति अपने मोटर सायकल में बिक्री हेतु कच्ची महुआ शराब ले जा रहा है जिसकी सूचना पर जांजगीर पुलिस स्टाफ द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जहाँ आरोपी रंजीत देवार के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकल बरामद किया गया
जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 722/22 धारा 34 2 के तहत कार्यवाही किया गया
इसी प्रकार चर्च के सामने रामराज कहरा अपने मोटरसाइकल में रखकर कच्ची महुआ शराब बिक्री करने जा रहा है जिसकी सूचना प्राप्त होने पर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया
जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 723/22 धारा 34 2 के तहत कार्यवाही किया गया
आरोपी रंजीत देवार निवासी शांति नगर एवं रामराज कहरा उम्र 40 वर्ष निवासी भाठापारा द्वारा अवैध शराब परिवहन करना पाए जाने पर आरोपियों को दिनांक 09.10.22 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी0 उमेश कुमार साहू, सउनि लम्बोदर सिंह , प्र0आर0 नरसिंह बर्मन, प्रीतम कंवर, आर0 दिलीप सिंह, सुनील साहू का सराहनीय योगदान रहा।