प्रतिक्षालय से लोहे के पाईप, छड़ एवं अन्य सामान की चोरी करनें के 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, कब्जे से चोरी किए समान एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल किया गया बरामद
October 9, 2022आरोपियो को भेजा गया न्यायिक रिमांड में जेल
आरोपियों के विरुद्ध इस्त0 क्र0 15/ 2022, धारा 41(1-4) जा0फौ0/379 भादवि के अंतर्गत की गई कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
दिनांक 07.10.22 को फोरलेन खोखरा नहर पूल के पास स्थित यात्री प्रतिक्षालय में लगे लोहे का छड़ एवं पाईप को रात्रि में कोई अज्ञात चोरी कर ले गया है जिसकी सूचना पर आरोपी एवं माल मशरूका की पतासाजी की जा रही थी मुखबीर से सूचना मिली कि बादल लसेर एवं मलखान सूर्यवंषी निवासी खोखरा भांठापारा अपने मोटरसाइकिल में चोरी का सामान बिक्री करने के फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे तब जांजगीर पुलिस स्टाफ द्वारा खोखरा भाठापारा में घेराबंदी कर संदेहियों से पूछताछ किया गया एवं उनके कब्जे से आरी ब्लेड 02, लोहे का छड़ वजनी 30 किलोग्राम, लोहे का पाईप एवं छोटे बड़े टुकड़े वजनी 50 किलोग्राम एवं तार का बडंल जुमला कीमती 3900/रू एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को बरामद किया गया। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध इस्त0क्र0 15/2022 धारा 41(1-4) जा0फौ0/379 भादवि के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी बादल कुमार लसेर उम्र 22 वर्ष एवं मलखान सूर्यवंषी उम्र 31 वर्ष दोनों निवासी खोखरा भाठापारा को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमेष साहू थाना प्रभारी जांजगीर, सउनि के0के0 कोसले, आर0 दिलीप सिंह ,बाल्मिकी राठौर, सुनील साहू की सराहनीय भूमिका रहा ।