जशपुर कलेक्टर ने संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घोलेंग का किया निरीक्षण, बच्चे परिसर में रखे कम्प्यूटर का पढ़ाई के लिए नियमित उपयोग करें

Advertisements
Advertisements

परिसर की साफ-सफाई, भोजन व सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल ने आज जशपुर विकासखण्ड के आदिम जाति विभाग के अंतर्गत् संचालित संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घोलेंग का आकस्मिक निरीक्षण किया और बच्चों के शैक्षणिक गतिविधियॉ, परिसर की साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था, सुरक्षा सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने हॉस्टल अधीक्षक को बच्चों को शासन द्वारा दी जाने वाली सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। परिसर में बच्चों की सुविधा के लिए दी गई कम्प्यूटर का भी उपयोग करने के लिए कहा गया है और भोजन के गुणवत्ता की विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त श्रीमती लविना पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी, संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!