एक लाख का ईनामी नक्सली सुखराम पोड़ियाम को नारायणपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार !

Advertisements
Advertisements

सक्रिय नक्सली सुखराम पोड़ियाम थाना ओरछा के एक एवं थाना धनोरा के दो अपराध में नामजद आरोपी है

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, नारायणपुर

आज दिनांक 13 अक्टूबर 2022 को नारायणपुर पुलिस ने सक्रिय नक्सली सुखराम पोड़ियाम पिता स्वर्गीय जाड़ा पोड़ियाम उम्र 25 वर्ष निवासी कोडोली को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है। उल्लेखनीय है कि आईपीएस सदानंद कुमार पुलिस अधीक्षक- नारायणपुर एवं आईपीएस पुष्कर शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स अभिषेक पैकरा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी छोटेडोंगर के निर्देशानुसार थाना ओरछा से जिला बल, डीआरजी एवं छसबल की संयुक्त टीम दिनांक 12 अक्टूबर 2022 को साप्ताहिक बाजार ओरछा में बाजार प्रबंध ड्यूटी पर रवाना होकर बाजार का कार्डन कर रहे थे, तभी पुलिस पार्टी को देखकर 03 संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास किये। जिन्हें पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी करने पर 01 संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने में सफलता मिली। तलाशी लेने पर कमर में रखे 01 नग देशी गुप्ती जप्त किया गया। पूछताछ करने पर नक्सली संगठन में काम करना तथा रेंगाबेड़ा मिलिशिया कमाण्डर के पद पर सक्रिय रूप से कार्य करना बताया।

सक्रिय नक्सली सुखराम पोड़ियाम थाना ओरछा के 01 एवं थाना धनोरा के 02 अपराध में नामजद आरोपी है। उक्त नक्सली के खिलाफ छग शासन द्वारा पद के अनुसार 01 लाख रूपये एवं पुलिस अधीक्षक नारायणपुर द्वारा 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित है।

इन अपराधों में नामजद आरोपी है, सक्रिय नक्सली सुखराम पोड़ियाम

(01)  थाना ओरछा के अपराध क्रमांक- 04/22 धारा- 147, 148, 149, 341, 431 भादवि 25  आर्म्स, 3(1)ड लो.स.क्ष.नि.अधि., 140 विद्युत अधिनियम 2003, 10,13,38(2), 39(2)  वि. वि.क्रि.क.निअधि.(जामपुल बटुमपारा से अंधामोड़ टेकरी के मध्य, मेन रोड काटने, पेड गिराकर मार्ग बाधित करने, बिजली लाईन को नुकसान पहुंचाने एवं बैनर-पोस्टर लगाने की घटना)

(02)  थाना धनोरा के अपराध क्रमांक- 01/19 धारा- 4,5 वि.प.अधि.,8(1)(3)(5) छ.ग.वि.ज.सु.अधि. (हिकपुल्ला मुरूमखदान के पास पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियार लूटने की नियत से आईईडी लगाने की घटना)

(03)  थाना धनोरा के अपराध क्रमांक- 02/19 धारा- 147,148,149,307 भादवि 3,5 वि.प.अधि. 25, 27 आर्म्स एक्ट, 8(1)(3)(5) छ.ग.वि.ज.सु.अधि. (धनोरा टेकरी चढ़ाव के पास पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लूटने की नियत से आईईडी ब्लास्ट कर फायरिंग करने की घटना)

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!