सांसद गोमती साय ने ली जशपुर नगरपालिका में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विभागीय गतिविधियों की समीक्षा बैठक, सफाई हेतु जागरूकता अभियान चलाये जाने पर दिया जोर

Advertisements
Advertisements

जशपुर नगरपालिका की बैठक लेकर समीक्षा करने वाली पहली सांसद

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय ने जशपुर नगरपालिका में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विभागीय गतिविधियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रायमुनी भगत, नगरपालिका अध्यक्ष नरेश साय, उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, सभी पार्षदगण, सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

श्रीमती साय ने बैठक में कहा कि राजस्व वसूली करें ताकि आवश्यकतानुसार साफ, सफाई, बिजली आपूर्ति एवं जनसामान्य हेतु आवश्यक कार्यों में व्यय किये जाने हेतु निकाय के पास राशि पर्याप्त रहे। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत निकाय के कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अपूर्ण कार्य में  प्रगति लाने हेतु हितग्राहियों की बैठक हेतु निर्देशित किया।

 

पुरानी टोली में सीएसआर मद से स्वीकृति निर्माणाधीन सामुदायिक भवन हेतु राशि मांग करने के लिए कहा एवं हर वार्ड में सफाई हेतु जागरूकता अभियान चलाये जाने पर जोर दिया, और नगर में आवश्यकतानुसार सामुदायिक भवन के लिए प्रस्ताव एवं बाँकी नदी के संरक्षण हेतु सामुहिक प्रयास तथा ओवर हेड टंकी का प्रस्ताव तैयार करने को भी कहा गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!