छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्यवाही : राजधानी रायपुर के चिप्स के दफ्तर पर ED की टीम ने दी दबिश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। राजधानी रायपुर स्थित चिप्स के दफ्तर पर ED की टीम ने दबिश दी है। ईडी की टीम चिप्स के दफ्तर को खंगाल रही है। इसके साथ ही चिप्स दफ्तर में काम करने वाले कुछ कर्मचारियों से भी पूछताछ शुरू कर दी गई है।

आपको बता दें ईडी ने चिप्स के सीईओ और IAS अधिकारी समीर विश्नोई सहित दो कारोबारियों को कोल घाटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को ईडी ने 21 अक्टूबर तक 8 दिन की रिमांड पर लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

इससे पहले आज सुबह ईडी की टीम रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के गरियाबंद जिले के पाण्डुका में स्थित मायके में दबिश दी। इसके अलावा उनके चचेरे भाई कांग्रेस नेता शैलेन्द्र साहू के यहां भी ED की एक टीम पहुंची थी। इन दोनों जगहों पर ईडी की कार्रवाई जारी है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!