दिनेश चन्द्र शर्मा को नगरीय क्षेत्र में पट्टा पर भूमि स्वामी का मिला हक: जशपुर कलेक्टर ने लाभांवित हितग्राही से विडियो कॉल के माध्यम से योजना की ली जानकारी

Advertisements
Advertisements

राजस्व विभाग में आवेदन देने के बाद उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आई

दिनेश चन्द्र शर्मा ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने विगत दिवस अपने कक्ष में पट्टा पर भूमि स्वामी हक पाने वाले लाभान्वित हितग्राही पत्थलगांव निवासी दिनेशचन्द्र शर्मा से फोन विडियो कॉल के माध्यम से बात की और योजना की जानकारी ली।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन की योजना के अंतर्गत संचालित नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भूमि के आबंटन, अतिक्रमित शासकीय भूमि के व्यवस्थापन के तहत् पत्थलगांव निवासी श्री दिनेशचन्द्र शर्मा को खसरा नम्बर 4 से 6250 वर्ग फीट एवं खसरा नम्बर 5/1 से 4942 वर्गफुट पर नगरीय क्षेत्र में पट्टा पर भूमि स्वामी का हक दिया गया है।

लाभान्वित हितग्राही पत्थलगांव निवासी श्री दिनेशचन्द्र शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उन्हें राजस्व विभाग द्वारा 30 सितम्बर 2022 को खसरा नम्बर 04 से रकबा 2650 वर्गफुट एवं खसरा नम्बर 5/1 से रकबा 4942 वर्गफुट पर 02 प्रतिशत पर भूमि स्वामी हक प्रदान किया गया है। जिसकी कुल राशि 1 लाख 11 हजार 777 रूपए जमा किया गया।

हितग्राही श्री दिनेशचन्द्र शर्मा ने कहा कि पट्टा पर भूमि स्वामी हक पाकर बहुत अच्छा लग रहा है। राजस्व विभाग में आवेदन देने के बाद उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आई। विभाग का भी चक्कर काटना नहीं पड़ा। उन्होंने बताया कि आने वाले पीढ़ी और उनके बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी। छत्तीसगढ़ शासन की योजना की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!