प्रधानमंत्री 22 अक्टूबर को 10 लाख रेलकर्मियों के लिए भर्ती अभियान – रोजगार मेला का करेंगे शुभारंभ, पहले चरण में 75,000 नई नियुक्तियां की जाएंगी

प्रधानमंत्री 22 अक्टूबर को 10 लाख रेलकर्मियों के लिए भर्ती अभियान – रोजगार मेला का करेंगे शुभारंभ, पहले चरण में 75,000 नई नियुक्तियां की जाएंगी

October 20, 2022 Off By Samdarshi News

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 600 से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जायेंगे

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 अक्टूबर को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान – रोजगार मेला – का शुभारंभ करेंगे। समारोह के दौरान 75,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत बिलासपुर, रायपुर तथा नागपुर में यह आयोजन किया जाएगा।बिलासपुर में श्रीमती रेणुका सिंह, माननीय राज्यमंत्री, जनजातीय कार्य मंत्रालय, रायपुर में श्री फगगन सिंह कुलस्ते, माननीय राज्यमंत्री, इस्पात एवं ग्रामीण विकास तथा नागपुर में श्री रामदास अठावले,माननीय राज्यमंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के मुख्य आतिथ्य में 600 से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा, जिसमें  बिलासपुर में 288, रायपुर में 241 एवं नागपुर में 92 नवनियुक्त कर्मी शामिल हैं । इसके अतिरिक्त केंद्रीय सेवाओं के अन्य विभागों के भी नवनियुक्त कर्मियों को भी नियुक्तिपत्र प्रदान किया जाएगा ।