29वी वाहिनी, आईटीबीपी ने किया सिविक एक्शन प्रोग्राम

29वी वाहिनी, आईटीबीपी ने किया सिविक एक्शन प्रोग्राम

October 28, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, नारायणपुर

जिला नारायणपुर स्थित 29वी वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल कैम्प फरसगॉव में बीते दिन 27 अक्टूबर को श्री समर बहादुर सिंह, सेनानी 29वीं वाहिनी के दिशा निर्देशन में श्री बेगराज मीणा (उप-सेनानी), श्री मृणाल ई पी सहायक सेनानी के नेतृत्व में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसके तहत एडंगपाल, गोटाबेनुर, गोंगला, कोडोली, हिकोनार के 200 ग्रामवासियों को बर्तन का वितरण किया गया।

इस अवसर पर उप-सेनानी श्री बेगराज मीणा द्वारा सभी ग्रामवासियों को बच्चों की पढाई, फौज में भर्ती एवं विभिन्न सरकारी नौकरी में आवेदन करने हेतु प्रेरित किया। भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल 29 वी वाहिनी विगत वर्षाे से जिला नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान में तैनात है। आईटीबीपी द्वारा प्रत्येक वर्ष सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जाता रहता है। सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंत में ग्रामवासियों ने भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल 29 वी वाहिनी की प्रशन्सा की।