अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी  एवं एसडीएम जांजगीर श्रीमती नंदनी साहू द्वारा छठ पूजा आयोजन के संबंध में शांति समिति एवं आयोजन समिति की बैठक आहुत की गई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी  एवं एसडीएम जांजगीर श्रीमती नंदनी साहू द्वारा छठ पूजा आयोजन के संबंध में शांति समिति एवं आयोजन समिति की बैठक आहुत की गई

October 29, 2022 Off By Samdarshi News

बैठक में मुख्य रूप से छठ पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं छठ पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के संबंध में विस्तृत चर्चा कर समझाईश दी गई

दिनांक 28 अक्टूबर 22 की इस बैठक में जिले के जनप्रतिनिधिगण, प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 30 अक्टूबर 22 को छठ का महापर्व मनाया जायेगा, जिस हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस बल द्वारा दिनांक 28 अक्टूबर 22 को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में शांति समिति एवं आयोजन समिति की बैठक आहुत की गई, जिसमें छठ पर्व को शांति पूर्ण तरीके से मनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। छठ पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस बल द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है।

संवेदनशील स्थानों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। इसके अतिरिक्त नदी किनारे गोताखोरों की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही छठ घाट के पास पुलिस पेटोलिंग की ब्यवस्था की गई है। जाम की स्थिति न हो जिसे ध्यान में रखते हुये यातायात पुलिस बल को तैनात किया गया है। छठ महापर्व के दौरान किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की समस्या एवं अव्यवस्था न हो उसे ध्यान में रखते हुये समुचित व्यवस्था की गई है।