जिला पंचायत जशपुर सीईओ ने मनोरा विकासखण्ड के खोंगा, ओरडीह और करादरी गौठान का किया निरीक्षण
October 30, 2022समूह की महिलाओं को नियमित वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने के दिए निर्देश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र यादव ने विगत दिवस मनोरा विकासखण्ड के खोंगा, ओरडीह और करादरी गौठान का निरीक्षण किया और स्व सहायता समूह की महिलाओं से विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कैचुआ डालकर नियमित वर्मी कम्पोस्ट बनाने के निर्देश दिए हैं।
समूह की महिलाओं ने बताया कि गोबर टाका में खाद बनाने के लिए डाल दिया गया है। गोबर खरीदी प्रतिदिन की जा रही है। वर्मी कम्पोस्ट खाद 14 क्लिटल बनाया गया है। जिला पंचायत सीईओ ने वर्मी कम्पोस्ट खाद को सोसायटी के माध्यम से विक्रय कराने के भी निर्देश दिए हैं।