अवैध रूप से 10 लीटर महुआ शराब रखकर परिवहन करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की गई जप्त, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
October 30, 2022चौकी-हरदीबाजार, थाना-कुसमुंडा में अपराध क्रमांक 568/2022 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा
पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रोबिनसन गुड़िया द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निजात अभियान के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्रान्तर्गत अवैध रूप से शराब, गांजा बिक्री करने वालों की धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 30 अक्टूबर 2022 को चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम कोरबी निवासी विजय कुमार कैवर्त्य अपनी बजाज CT 100 मोटर सायकिल में महुआ शराब लेकर कोरबी से हरदीबाजार की ओर परिवहन कर रहा है।
जिसकी सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाह को साथ लेकर घेराबंदी कर कार्यवाही करने पर विजय कुमार कैवर्त्य पिता हीरा लाल कैवर्त्य उम्र 40 वर्ष साकिन कोरबी चौकी हरदीबाजार, थाना कुसमुंडा को अपनी बजाज CT 100 मोटरसायकिल क्रमांक MP 18 MS 8769 में एक झोले में एक प्लास्टिक के जरीकेन में 10 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब किमती 1000/-रूपये को परिवहन करते पाए जाने पर आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध करना सबूत पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 568/22 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में नशा मुक्ति हेतु विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब एवं गांजा बिक्री करने वालों के विरूद्ध लगातर कार्यवाही जारी रहेगी। इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप यादव, आरक्षक 271 संजय चन्द्रा, आरक्षक 754 कमल कैवर्त, आरक्षक 644 प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक 594 मुकेश यादव, आरक्षक 213 गौकरण श्याम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
नाम पता आरोपी –
विजय कुमार कैवर्त्य पिता हीरा लाल कैवर्त्य उम्र 40 वर्ष सा कोरबी चौकी हरदीबाजार,थाना कुसमुंडा जिला कोरबा