मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर कांफ्रेंस से वापस आते ही कलेक्टर ने सबसे पहले खैरागढ़ पहुंचकर मलैदा कैम्प के आईटीबीपी व सीएएफ के फूड पायजनिंग से पीडि़त 26 जवानों के स्वास्थ्य की ली जानकारी

Advertisements
Advertisements

सिविल हॉस्पिटल खैरागढ़ में समुचित इलाज व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा देखरेख के दिए निर्देश, आईटीबीपी व सीएएफ के 26 जवान खतरे से बाहर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

राजनांदगांव, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कलेक्टर कांफ्रेंस से वापस आते ही सबसे पहले आज सिविल हॉस्पिटल खैरागढ़ पहुंचकर मलैदा कैम्प के आईटीबीपी व सीएएफ के फूड पायजनिंग से पीडि़त 26 जवानों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। कलेक्टर ने जवानों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की कुशलता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने वहाँ उपस्थित बीएमओ एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को उनके समुचित इलाज की व्यवस्था तथा देखरेख के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जवानों के स्वास्थ्य की लगातार मॉनिटरिंग करते रहें। कलेक्टर ने खाद्य सामग्री स्टोरेज के जांच के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि तत्काल ईलाज मिलने से जवानों को राहत मिली और सभी जवान खतरे से बाहर हैं। मलैदा कैम्प में स्वास्थ्य विभाग की टीम उपचार के लिए भेजी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी एवं एसडीएम लवकेश धु्रव ने मलैदा कैम्प पहुंचकर जवानों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। बीएमओ डॉ. विवेक बिसेन ने बताया कि सभी जवानों के ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट आ गई है। सभी का स्वास्थ्य ठीक है एवं खतरे से बाहर हैं। 3 जवानों के सैंपल परीक्षण के लिए रायपुर भेजे गए हैं। इस अवसर पर आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेंट संजय सिंह चौहान, एपीडियोमोलॉजिस्ट सुश्री प्रेरणा सहगल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!