सक्रिय कुष्ठ मरीज खोज एवं निरंतर निगरानी अभियान का दूसरा चरण दिसम्बर से होगा

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

रायपुर, रायपुर जिले के सभी विकासखंड एवं शहरी क्षेत्रो में सक्रिय कुष्ठ मरीज खोज एवं निरंतर निगरानी अभियान (एसीडी एण्ड आर.एस.) दो चरणो में चलाया जा रहा हैं। इसका दूसरा चरण दिसम्बर 2021 से फरवरी 2022 तक चलाया जायेगा।

रेडक्रॉस सभा कक्ष में जिले के सभी ब्लॉक के बी.ई.टी.ओ. एवं आर.एच.ओ. को एक दिन का प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर्स के रूप में डॉ. फिरोज खान अधीक्षक कुष्ठधाम व अस्पताल पंडरी ने विस्तार से बताया। जिला डाटा मैनेजर श्री निशामणी साहू ने महत्तवपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी एवं जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. आशिष वर्मा, जिला कुष्ठ सलाहकार डॉ. राखी चौहान, अशोक घोष फिजियोथैरेपिस्ट भी उपस्थित थे।

निगरानी अभियान 2021 के लिये रायपुर जिले में 2778 कुष्ठ खोजी दल बनाया गया हैं। जिसके द्वारा गृह भेट कर संदेहास्पद चर्मरोगियों की खोज की जायेगी। दल में एक मितानिन एवं एक स्वयंसेवी पुरूष कार्य करेंगें। जहां आर.एच.ओ कार्यरत् है वहां पुरूष स्वयंसेवी सर्वेंक्षण कार्य नहीं करेंगे। एसीडी अभियान अति-संवेदनशील, संवेदनशील एवं सामान्य ग्रामों में एवं शहरी वार्डों में किया जायेगा। संदेहास्पद चर्मरोगियों का सत्यापन एनएएम एवं मेडिकल ऑफिसर द्वारा सत्यापन किया जायेगा।संदेहास्पद मरीज मिलने पर खोजी दल द्वारा रिफरल स्लीप देकर निकट के स्वास्थ्य केन्द्र में कुष्ठ की पुष्टीकरण हेतु भेजा जायेगा जहां पर चिकित्सा अधिकारी द्वारा कुष्ठ की पुष्टीकरण करने के पश्चात् तत्काल उपचार किया जायेगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!