लंबे समय से फरार छः वारंटियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, न्यायालय में किया गया पेश !

Advertisements
Advertisements

बिर्रा पुलिस ने  06 गिरफ्तार वारंटियों को पकड़कर दिनांक 01 नवंबर 22 को न्यायालय में किया पेश

तीन वारंटियों की मृत्यु होने पर उनका मृत्यु प्रमाण-पत्र प्राप्त कर बिर्रा पुलिस ने न्यायालय में पेश किया गया

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चांपा के प्रकरण क्रमांक 187/20 धारा 34(1)(क) के प्रकरण में भेखराम कश्यप उम्र 33 वर्ष निवासी सेमरिया, माननीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चांपा के प्रकरण क्रमांक 193/22 धारा 294,506बी,324 भादवि के प्रकरण में आरोपी ओंकारेश्वर कश्यप उम्र 28 वर्ष निवासी सेमरिया, माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चांपा के प्रकरण क्रमांक 354/19 धारा 147,341 के प्रकरण में सुनील चन्द्रा उम्र 37 वर्ष निवासी बोरसी के विरूद्ध, माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चांपा के प्रकरण क्रमांक 147/15 धारा 354 भादवि के प्रकरण में हितेन्द्र जायसवाल उम्र 21 वर्ष निवासी किकिरदा के विरूद्ध, माननीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चांपा के प्रकरण क्रमांक 258/20 धारा 34(1)(क) भादवि के प्रकरण के वारंटी दयाराम लहरे उम्र 50 वर्ष निवासी झरप थाना हसौद के विरूद्ध एवं माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चांपा के प्रकरण क्रमांक 354/19 धारा 147, 341 के प्रकरण में धनेश्वर चंद्रा उम्र 29 वर्ष निवासी बोरसी के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

प्रकरण के आरोपीगण गिरफ्तारी के डर से फरार थे, जिनके विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। वारंटियों के उनके घर में आने की सूचना प्राप्त होने पर बिर्रा पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

वारंटी सीताराम कश्यप उम्र 48 वर्ष निवासी सेमरिया, शिवशंकर चन्द्रा उम्र 40 वर्ष निवासी बोरसी एवं पूरन लाल खुटे उम्र 48 वर्ष निवासी करही की मृत्यु हो जाने से उनका मृत्यु प्रमाण-पत्र प्राप्त कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। वारंटियों की तामीली करने में निरीक्षक पुष्पराज साहू, हायक निरीक्षक जी.पी.खाखा, प्रधान आरक्षक – नरेन्द्र पात्रे, आरक्षक – राजेश कश्यप एवं संजय कश्यप का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!