राज्योत्सव में लगी जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद
November 1, 2022विधायक चंदन कश्यप ने किया अवलोकन
ग्रामीणों को किया जा रहा प्रचार सामग्रियों का वितरण
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, नारायणपुर
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज 1 नवंबर को नारायणपुर के बालक शासकीय स्कूल मैदान में राज्योत्सव समारोह स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित विकास छायाचित्र प्रदर्शनी को आम जनता का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। प्रदर्शनी का अवलोकन स्थानीय विधायक श्री चंदन कश्यप ने किया। प्रदर्शनी की उन्होंने सराहना की और कहा कि इसमें शासन की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्शण का केन्द्र रहा एलईडी के माध्यम से शासन की योजनाओं पर आधारित विडियो का प्रदर्शन, जिसे लोगों ने काफी उत्सुकता के सााथ देखा। प्रदर्शनी में शासन की विभिन्न, फ्लैगशिप योजनाओं, नरवा, गरवा, घुरवा अऊ बाड़ी, गौठान, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना, गोठानों की आर्थिक गतिविधियां, धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर इत्यादि योजनाओं, कार्यक्रमों पर आधारित आकर्षक फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है। जनसंपर्क विभाग के स्टॉल से ग्रामीणों, स्कूली छात्र-छात्राओं को विभाग द्वारा प्रकाशित प्रचार साहित्य का वितरण किया जा रहा है।