कलेक्टर ने जशपुर में एकलव्य और प्रयास स्कूल के लिए चिन्हांकित जमीन का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने जशपुर में एकलव्य और प्रयास स्कूल के लिए चिन्हांकित जमीन का किया निरीक्षण

November 5, 2022 Off By Samdarshi News

इचकेला में जल जीवन मिशन के कार्यों की जानकारी ली

इचकेला के ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि घर में टेप नल लग जाने से पर्याप्त पानी मिल रहा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने शुक्रवार को घोलेंगे के पास स्थित पांडुल में एकलव्य स्कूल  बनाने के लिए और प्रयास स्कूल के लिए चिन्हांकन जमीन का निरीक्षण  किया। जशपुर विकासखंड के ग्राम इचकेला में जल जीवन मिशन के तहत पेय जल के कार्यों और लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा करके घरो में उपलब्ध कराए गए टेप नल की जानकारी ली।

महिलाओं ने बताया कि गांव में बनाए गए  पानी टंकी से। सभी ग्रामीणजनों  को पर्याप्त पानी मिल रहा है उन्होंने अब किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आ रहा है पहले ख़ान बनाने कपड़ा धोने के लिए बाहर से पानी लाना पड़ता था अब उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो रही है। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान एकलव्य और प्रयास स्कूल के लिए राजस्व विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को समन्वय करके चिन्हांकन जमीन के कार्यों में प्रगति लाने के लिए कहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री जितेन्द्र यादव वनमण्डलाधिकारी श्री जितेन्द्र उपाध्याय अपर कलेक्टर लविना पांडे और जशपुर एसडीएम श्यामा पटेल और राजस्व विभाग के लिए उपस्थित थे।