उरगा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए किराना दुकान में हुए चोरी के आरोपी को 03 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार, नगदी रकम, जनरल सामान के साथ घटना में प्रयुक्त राडॅ जप्त

Advertisements
Advertisements

आरोपी तुलसी दास महंत पिता पुरनदास महंत उम्र 22 वर्ष सा० उरगा बस्ती थाना उरगा जिला कोरबा (छ०ग०) के विरुद्ध थाना उरगा, जिला कोरबा (छ.ग.) में अप. क. – 620/2022 धारा 457,380 भादवि दर्ज

आरोपी से चोरी किये नगदी रकम 1986रू एवं जनरल सामान (सिगरेट, साबुन, तेल, बाडी स्प्रे.) कुल किमती 14500रू एवं घटना में प्रयुक्त राडॅ जप्त

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दिनांक 06.11.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका स्वयं का किराना दुकान ग्राम उरगा बाजार के पास है जो दिनांक 05.11.2022 से 06.11.2022 के दरमियानी रात्रि किसी अज्ञात चोर द्वारा दुकाना का दिवाल तोडकर सेंध बनाकर दुकान में रखे नगदी रकम एवं सिगरेट, साबुन, तेल, बाडी स्प्रे, किमती 14500रू को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया जो श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह के निर्देशन, एवं श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभीषेक वर्मा श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विश्व दिपक त्रिपाठी कोरबा के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक सनत सोनवारी थाना प्रभारी उरगा के नेतृत्व में उरगा पुलिस टीम आरोपी की पता तलाश में जुट गयी पतासाजी के दौरान मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम उरगा बस्ती का तुलसीदास महंत नामक चोरी का सामान बेचने ग्राहक तलाश कर रहा है तब उरगा पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तुलसीदास मंहत को पकड़कर हिकमतअमली से पुछताछ किया गया जो दिनांक 06.11.2022 की रात्रि में दिवाल को रॉड से तोडकर चोरी करना स्वीकार किया जो आरोपी से चोरी किये हुए नगदी रकम 1986रू एवं जनरल सामान (सिगरेट, साबुन, तेल, बाडी स्प्रे) कुल किमती 14500रू एवं घटना में प्रयुक्त रॉड को जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सनत सोनवानी, सउनि बलीराम निराला, आरक्षक राम कुमार पाटले, राहुल बघेल, राज कुमार पटेल, सैनिक चन्द्रपाल पाटले की भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!